जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क पर लावारिस मिला नवजात बच्चा, 4 बेटियों के बाप में अपनाया

कन्दवा थाना क्षेत्र के असना गांव के पास मार्ग के किनारे एक लावारिस नवजात शिशु रोते हुए मिला। बच्चे की किलकारी सुनकर गांव में झाडू लगा रहे सफाईकर्मी सहित ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। 
 

चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के असना गांव के पास मार्ग के किनारे एक लावारिस नवजात शिशु रोते हुए मिला। बच्चे की किलकारी सुनकर गांव में झाडू लगा रहे सफाईकर्मी सहित ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। 

बताते चलें कि सफाई कर्मी संजय राम असना गांव मे साफ-सफाई करने पहुंचा तभी मार्ग के किनारे कुत्तों की भौंकने की आवाज सुनकर वह ठिठक गया। समीप जाकर देखने पर कपड़े में लिपटे नवजात की किलकारी सुनकर वह हैरान रह गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। भीड़ मे बच्चे को अपनाने को लेकर कानाफूसी होने लगी, तब गांव के ही लल्लन ने नवजन्मे शिशु को अपनाने की इच्छा जाहिर कर दी। इसके बाद पुलिस ने नवजात शिशु को लल्लन को पालन पोषण के लिए सौंप दिया गया।

 दंपति नवजात को पाकर बेहद खुश थे। दंपति लल्लन और तेतरा को चार पुत्री हैं, ऐसे मे वह नवजात को पुत्र के रुप मे पाकर हर्षोत्साहित हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*