फाइनल मैच में लालपट्टी ने पहलवान एलेवन टीम को हराया, शतकवीर सुनील को मिला मैन ऑफ द मैच

भगवन्ती देवी स्मारक अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता
खण्डवारी खेल के मैदान पर खेला गया मैच
विजयी टीम को विधायक सुशील सिंह ने दिया इनाम
लालपट्टी ने पहलवान एलेवन टीम को 40 रन से हराया
चंदौली जिले के चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के मैदान पर चल रहे भगवन्ती देवी स्मारक अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल क्रिकेट मैच में लालपट्टी की टीम ने पहलवान एलेवन टीम को 40 रन से हराया।
मौके मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह व विशिष्ठ अतिथि मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक प्रबंधक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने विजेता को 21 हजार व उपविजेता 11 हजार व शील्ड देकर सम्मानित किया। मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
क्रिकेट मैच 12 ओवर का खेला गया, जिसमें लालपट्टी की टीम ने 182 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाये, जबकि पहलवान एलेवन टीम 142 रन पर ही सिमट गयी। मैन ऑफ द मैच लालपट्टी टीम के सुनील कुमार को मिला, जिन्होंने शानदार 107 रन बनाए थे।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा में हमेशा खिलाड़ियों को तन मन से खेलना चाहिये। विशिष्ठ अतिथि डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। जीत उसके खेल पर निर्भर करती है।
इस दौरान अम्बरीश सिंह भोला, सर्वेश कुशवाहा, बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल के निदेशक अखिलेश अग्रहरी, प्रधान आशुतोष सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, आनन्द सिंह, सुजीत सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। मौके पर आयोजक अजीत सिंह व रवि सिंह ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*