जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने सपा प्रत्याशी के खिलाफ खोला मोर्चा, सपा मुखिया पर लगाया क्षेत्रीय जनभावना के अनादर का आरोप

जिला पंचायत के पूर्व सदस्य चन्द्रमा सिंह यादव ने कहा कि पार्टी मुखिया को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन जी को मौका देकर क्षेत्रीय जन भावना का आदर करना चाहिए।
 

अब रामकिशुन यादव जैसे नेताओं के लिए टिकट मांग रहे पूर्व प्रमुख

दल-बदलू नेता को टिकट देने का कर रहे विरोध

धोखा खाकर भी नहीं चेत रहे हैं अखिलेश

चंदौली जिले के चहनिया इलाके में आगामी लोक सभा चुनाव में सपा द्वारा घोषित प्रत्याशी को लेकर मारूफपुर में गुरुवार को सपा जनों ने एक बैठक कर नाराजगी व्यक्त किया साथ ही सपा मुखिया पर क्षेत्रीय जन भावना का अनादर करने का आरोप लगाया।

इस दौरान मारूफपुर में आयोजित सपा जनों की बैठक में पूर्व प्रमुख लालता यादव ने कहा कि चंदौली लोकसभा के लिये घोषित प्रत्याशी कई दलों से आये गये है। उनका पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा कब डोल जाएगी निश्चित नहीं है, जैसा कि अभी राज्यसभा के चुनाव के दौरान पार्टी के साथ हो चुका है। जबकि पूर्व सांसद रामकिशुन सहित पार्टी के निष्ठांवान कार्यकर्त्ता हैं, जिन्हे पार्टी मौका देकर कार्यकर्त्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए जीत अपनी झोली में डाल सकती थी।

Lalta Yadav

वहीं जिला पंचायत के पूर्व सदस्य चन्द्रमा सिंह यादव ने कहा कि पार्टी मुखिया को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन जी को मौका देकर क्षेत्रीय जन भावना का आदर करना चाहिए।

इस बैठक में मौजूद पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्त्ताओं का निर्णय ही हमारा निर्णय होगा। कार्यकर्त्ताओं से विचार विमर्श के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जायेगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से श्रवण यादव, चन्द्रमा यादव, बलवंत यादव, बेनी यादव, यशवंत यादव, रत्नेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इसकी अध्यक्षता रामबहादुर यादव व संचालन श्याम नारायण यादव ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*