जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राम सभा की जमीन पर हो रहा था कब्जा, SDM सकलडीहा ने की कार्रवाई

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के स्थानीय ग्रामसभा में चकबंदी विभाग और भू माफियाओं की मिलीभगत से ग्रामसभा की बंजर, सड़क और नवीन परती पर सालों से कब्जा किया जा रहा है।
 

चकबंदी विभाग और भू माफियाओं पर मिलीभगत का आरोप

36 बीघा आराजी में भू माफियाओं की नजर

ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम ने रोकवाया कब्जा

एसडीएम ने जांचकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दिया निर्देश

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के स्थानीय ग्रामसभा में चकबंदी विभाग और भू माफियाओं की मिलीभगत से ग्रामसभा की बंजर, सड़क और नवीन परती पर सालों से कब्जा किया जा रहा है। ऐसा ही मामला शनिवार को देर रात सामने आया। ग्रामीणों ने एसडीएम सकलडीहा और पुलिस को सूचना दी कि कुछ गिरोहबंद लोग जेसीबी से ग्रामसभा की जमीन को अपनी बताकर कब्जा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर कार्य को रोकवा दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा के सिंहावल के पास 20 बीघा जमीन नवीन परती, सड़क और बंजर के नाम से दर्ज है। इसमें चार बीघा में गौशाला बनाया जा रहा है और शेष जमीन गायब है। राजस्व विभाग उसे ढूंढने में लगा हुआ है। आराजी नंबर 3248 में लगभग 36 बीघा जमीन है जिसमें सरकारी और कुछ काश्तकारों की है। कुछ गिरोहबंद लोग गलत तरीके से मालियत लगाकर सत्तापक्ष के सहयोग से सड़क के किनारे कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

बताते चलें कि इस बात को लेकर एक सप्ताह पूर्व भी ग्रामीणों के साथ तू-तू, मैं- मैं हुई थी। उस समय भी राजस्व विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने विवादित जमीन पर कार्य न करने की हिदायत दी थी लेकिन कुछ लोगों ने शनिवार की रात जेसीबी से कार्य शुरू कर दिया जिसपर आसपास के लोगों ने तत्काल 112 पर फोन कर इसकी जानकारी दी लेकिन कार्य नहीं रुका। उपजिलाधिकारी के दखल के बाद कार्य रोक गया।

इस संबंध में सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही कार्य को रोक दिया गया है। जांच कराकर पहले सरकारी जमीन को पूरा किया जाएगा और कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

इस संबंध में धानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने  बताया कि मामला राजस्व विभाग का है। बगैर राजस्वकर्मियों की उपस्थिति में कोई भी कार्य नहीं होगा। इसके बावजूद अगर कोई कार्य करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*