3 बकायदारों की जमीन की हुई कुर्क, पैसा जमा करने के लिए 21 दिन का मौका
प्रशासन ने बकायदारों को दी चेतावनी
21 दिन के अंदर बकाया जमा की चेतावनी
पैसा न देने पर जमीन की हो जाएगी नीलामी
चंदौली जिले में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के निर्देश पर विभिन्न करों के बकायेदारों से वसूली को लेकर तहसील प्रशासन सख्त है। सोमवार को बैंक के तीन बकायेदारों की जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से कुर्क कर लिया गया है। इसके साथ ही तहसील प्रशासन ने चेताया कि 21 दिनो के अंदर बकाया जमा नहीं करने पर कुर्क की गई जमीन को नीलाम कर दिया जायेगा। वसूली अभियान को लेकर बकायेदारों में खलबली मची हुई है।
इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि विकास खंड के धनउर गांव निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा पर बैंक देय का 6 लाख 67 हजार 96 और उसी गांव के बेचू यादव पर 3 लाख 10 हजार 866 और शिवपुर गांव निवासी अनिल राय पर 3 लाख 30 हजार बकाया है। जिस पर तहसील प्रशासन ने बकाएदारों को नोटिस जारी किया। लेकिन इन लोगो की तरफ से कोई जवाब नही दिया गया। जिस पर वांरट जारी हुआ तो बकाएदार फरार हो गए। इसके बाद तहसीलदार अजीत कुमार सिंह और संग्रह अमीन विजय शंकर प्रसाद की रिपोर्ट पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने इनकी विभिन्न हिस्सेदारी की जमीन को सोमवार को कुर्क कर दिया।
एसडीएम ने बताया कि 21 दिन के अंदर बकाया न जमा करने पर कुर्क जमीन को नीलाम कर दिया जाएगा। आगे भी कुर्की और नीलामी की कार्रवाई जारी रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*