जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

4 माह में 1-2 बिस्वा जमीन भी नहीं खोज पा रहे हैं तहसील के साहब लोग, कैसे बनेगा सकलडीहा का पुलिस बूथ

चंदौली जिले के सकलडीहा में चार माह बाद भी पुलिस बूथ के लिए राजस्व टीम पुलिस को जमीन उपलब्ध नहीं करा पाई।
 

कैसे बनेगा कस्बे का पुलिस बूथ

कब और कहां मिलेगी इसके लिए जमीन

राजस्व टीम की कोरम पूर्ति से पुलिस बूथ का निर्माण अधर में लटका

चंदौली जिले के सकलडीहा में चार माह बाद भी पुलिस बूथ के लिए राजस्व टीम पुलिस को जमीन उपलब्ध नहीं करा पाई। शनिवार को डीएम और एसपी के निर्देश पर पहुंची टीम पुलिस बूथ के लिये जमीन चिह्नित नहीं कर पाई। इसे लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर कार्यदायी संस्था ने नेताओं के हस्तक्षेप के कारण निर्माण कार्य में देर होने की बात कही। 


सकलडीहा में फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान सघन तिराहे पर स्थित पुलिस बूथ को कार्यदायी संस्था ने बगैर जमीन चिह्नित किए 6 माह पूर्व बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया। इसके कारण सघन तिराहे पर ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मी धूल और धूप में खड़े होकर जाम की समस्या से जूझते हैं। 

इसके पहले भी डीएम और एसपी ने राजस्व टीम और कोतवाली पुलिस को जल्द से जल्द भूमि चिह्नित कर निर्माण कराने का निर्देश दिया था। लेकिन कुछ हुआ नहीं। शनिवार को कोतवाली पहुंचे डीएम और एसपी ने एसडीएम को बुलाकर निर्माण कराने का निर्देश दिया तो मामले में तेजी की उम्मीद जगी।

एसडीएम के निर्देश पर पहुंची राजस्व टीम एक दो स्थान पर जमीन देखने के बाद भी चिह्नित नहीं कर पाई। टीम की कोरम पूर्ति से पुलिस बूथ का निर्माण अधर में पड़ा हुआ है। 
 

हालांकि इस संबंध में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि टीम को भूमि चिह्नित करने के लिए भेजा गया है। जल्द ही पुलिस बूथ का निर्माण कराया जाएगा। संबंधित लोगों को ये काम प्राथमिकता में करने का निर्देश दिया गया है। 

टीम में नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद, कोतवाल हरिनारायण पटेल, राजस्व निरीक्षक अजय बहादुर सिंह, लेखपाल राजेश पासवान, घनश्याम आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*