लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव बने सौरभ पांडेय, मिली नयी जिम्मेदारी

चहनिया के बलुआ सराय के रहने वाले हैं सौरभ पाण्डेय
सौरभ पांडेय को प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी
जिम्मेदारी मिलने पर सौरभ पाण्डेय को मिल रही बधाई
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) गुट भी धीरे धीरे उत्तर प्रदेश में जनाधार बढ़ाने के लिए हर स्तर पर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे रही है। इसी कड़ी में चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक के रहने वाले सौरभ पांडेय को प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी देते हुए पार्टी के लिए काम करने का निर्देश दिया है।

चंदौली जिले की बलुआ सराय गांव के रहने वाले सौरभ पाण्डेय को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) उत्तर प्रदेश (छात्र प्रकोष्ठ) का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) अर्पण पाठक ने वाराणसी स्थित एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए सौरभ को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी।
सौरभ पाण्डेय को लोक जनशक्ति पार्टी का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर गांव में हर्ष व्याप्त है। वाराणसी से लौटने के बाद सौरभ पाण्डेय ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की कोशिश करेंगे। साथ ही पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाने में सहयोग करते रहेंगे।
इस दौरान गांव के लोगों ने प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी मिलने पर सौरभ पाण्डेय को बधाई भी दी है। बधाई देने वालों में अंकित सिंह, सौरभ सिंह, दीपक सिंह, धुलेंद्र यादव, आलोक यादव, सुदीप पाण्डेय, बृजेश सिंह, विजय मिश्रा, निलय मिश्र, अंकित मिश्रा, जुगनू मिश्रा, रोहित यादव आदि लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*