चहनिया इलाके में शांति पूर्ण ढंग से हुआ मतदान, सुबह के समय लोगों में दिखा उत्साह
धूपछांव के बीच चलती रही वोटिंग
सकलडीहा विधानसभा के क्षेत्र में वोटिंग को लेकर लगे कयास
कई जगहों पर मशीन को लेकर परेशानी
चंदौली जिले के चहनिया इलाके में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। हालांकि सुबह-सुबह कई जगहों पर ईवीएम मशीन की खराबी से मतदान में देरी हुयी, लेकिन तत्काल समस्या समाधान से मतदान कराया जाने लगा।
इस दौरान लोगों ने बताया कि इलाके के महुअर कला, मारूफपुर व सरौली में मतदान एक घण्टे से लेट शुरू हुआ । महुअर में तैनात सिपाही चंद्रभान सिंह की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर महुअर पुलिस चौकी पर भेज दिया गया ।
एक तरफ जहां चहनियां के 101 वर्षीय गंगा मिश्रा ने वोट दिया तो दूसरी तरफ बलुआ सराय के 90 वर्षीय निहाल सिंह व्हील चेयर पर तबियत खराब होने के बाद भी मतदान किया। निहाल सिंह 14 बार लोकसभा चुनाव में मतदान कर चुके है। जनप्रतिनिधि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव व ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने मतदान किया।
क्षेत्र में शांति ढंग से चुनाव कराने के लिए एडीएम चन्दौली समेत उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, बलुआ थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा मय फोर्स चक्रमण करते रहे । लोगों मे वोट डालने की उत्साह दिखी । वोट डालने के बाद लोग सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेने की भी उत्साह दिखायी । वोट के दौरान लोग हार जीत के कयास भी लगाते रहे और अपने अपने समर्थन वाले उम्मीदवार के पक्ष में दावे करते रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*