लोकनाथ स्नातकोत्तर महावद्यिालय के 25 वर्ष पूरे, रजत जयंती समारोह में सांसद बीरेंद्र सिंह का सम्मान

सांसद व विधायक का स्मृति चिह्न देकर सम्मान
विद्यालय के प्रबन्धक धनंजय सिंह ने किया सम्मानित
रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 25 साल पूरे
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद बीरेन्द्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने मां सरस्वती, बाबा कीनाराम, लोकनाथ सिंह और महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया।

प्रबन्धक धनंजय सिंह और डॉ. हरिश्चंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंगवखम देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सांसद बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सबके प्रेरणाश्रोत लोकनाथ सिंह की पुष्यतिथि हर साल मनाई जाती है। आज शिक्षा के क्षेत्र में आजादी के हजारों साल पहले भारत के शिक्षा की दुनिया कायल थी। विदेशों के लाइब्रेरियों में हमारे ग्रंथों पर रिसर्च हो रहा है, लेकिन हमारे ज्योतिष पर किसी को हिम्मत नहीं है कि परीक्षण कर लें।
इस दौरान विधायक रागिनी सोनकर, डा. संजय त्रिपाठी, डॉ. अखिलेश अग्रहरी, देवेंद्र सिंह, धनंजय सिंह सन्त कुमार त्रिपाठी, विनय सिंह उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*