छिनैती के मामले की छानबीन कर रही बलुआ पुलिस, तमंचा की नोंक पर हुयी थी छिनैती
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती, करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने, मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह से छिनैती
करीब 30 हजार नकदी के साथ अन्य सामान छीने
मोबाइल व बैग में रखा कागजात भी गायब
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के बेला गांव में शुक्रवार की रात में बदमाशों ने वैद्य ओमप्रकाश सिंह से कार को ओवरटेक कर करीब 30 हजार नकदी, मोबाइल व बैग में रखा कागजात व किताब तमंचा के बल पर छीन लिया। मोबाइल कुछ दूरी पर फेंक फरार हो गये। हालांकि घटना के बाद फोन घर पहुंचकर तत्काल पुलिस को सूचित किया। रात में ही पुलिस पहुंचकर छानबीन किया और मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
बताया जा रहा है कि बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह बैद्य हैं। शुक्रवार को वे सादात से अपनी कार से कुछ कार्य करके रात में लौट रहे थे। बेला गांव में घुसते ही फुलवरिया के बीच में दो पहिया गाड़ी से कार को ओवरटेक कर तमंचा के बल पर करीब 25 से 30 हजार रुपये, एंड्राइड मोबाइल व बैग में रखा कुछ दवा, किताब, आधार कार्ड आदि छीन लिए। तमंचा लहराते हुए फरार हो गये।
इसके बाद घबराये ओमप्रकाश घर भागकर आप बीती सुनाई। परिजन व ग्रामीण तत्काल बलुआ थाने पर जाकर सूचित करते हुए तहरीर लिखकर दिया। रात में ही पुलिस पहुचकर छानबीन किया। मोबाइल 20 मीटर दूरी पर मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है, जल्द ही कार्रवाई करके मामले में खुलासा किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*