लव-सेक्स-धोखा में लड़की रही न घर की न घाट की..पुलिस भी नहीं कर रही मदद

शादी का वादा करके युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध
बाद में शादी से किया इनकार
पीड़िता की दूसरी शादी भी तोड़वायी
पति को दिखाए सारे वीडियों व फोटो
चंदौली पुलिस पर टालमटोल करने का आरोप
एक युवती को अपने प्रेमी से शादी के बाद प्रेम संबंध बरकरार रखना काफी महंगा पड़ा है। अब उसका प्रेमी शारीरिक शोषण करने के बाद शादी से मुकरता जा रहा है। इतना ही नहीं उसकी वजह से उसकी शादी भी टूट गई है। अब परिवार वाले और ससुराल वाले दोनों उसे रखने के लिए राजी नहीं है। वही चंदौली जिले की पुलिस आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करके मामले को पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है। युवती मुंबई से चंदौली जिले में आकर दर-दर के ठोकरें खा रही है।

यह मामला सकलडीहा कोतवाली के सलेमपुर गांव का बताया जा रहा है, जहां के रहने वाले एक युवक का जौनपुर की युवती के साथ संबंध था। अब वह धोखाधड़ी कर रहा है। युवक ने शादी का वादा करके युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह शादी से मुकर गया है।
आपको बता दें कि पीड़िता ने जब दूसरी जगह शादी कर ली, तो आरोपी युवक ने उसके पति को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखाए। आरोपी ने पीड़िता को अपने घर सलेमपुर बुलाया और फिर से शादी का झांसा दिया। जब पीड़िता वहां पहुंची तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। उसकी मां और भाई ने पीड़िता को घर से निकाल दिया।
पीड़िता का आरोप है कि डेढ़ावल पुलिस चौकी में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं कोतवाल हरिनारायण पटेल के अनुसार, फोटो-वीडियो वायरल करने का मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। मुंबई में हुई घटना का मामला वहीं दर्ज होगा और वहीं कार्रवाई होगी।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी प्रदीप चौहान से उसका संपर्क 2019 से था। बाद में उसकी शादी जौनपुर में अजय रजक से हुई। प्रदीप मुंबई में भी पीड़िता से मिला और वहां भी शारीरिक संबंध बनाए। अब पीड़िता न्याय के लिए एक सप्ताह से कोतवाली का चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*