जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आत्महत्या की नियत से प्रेमी जोड़ा गंगा में लगायी छलांग, नाविकों ने बचायी जान

चंदौली जिले के चहनियां इलाके के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला गंगा नदी पर बने पीपा पुल से शनिवार दोपहर को एक प्रेमी जोड़ा एक साथ गंगा में छलांग लगा दिया। मछली मार रहे नाविक तत्परता दिखाते हुए प्रेमी प्रेमिका को डूबने से बचा लिया
 

गंगा में कूदे प्रेमी जोड़े

टांडाकला पीपा पुल पर जुटी लोगों की भीड़

बचाए जाने के बाद मौके से भाग निकला प्रेमी जोड़ा

चंदौली जिले के चहनियां इलाके के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला गंगा नदी पर बने पीपा पुल से शनिवार दोपहर को एक प्रेमी जोड़ा एक साथ गंगा में छलांग लगा दिया। मछली मार रहे नाविक तत्परता दिखाते हुए प्रेमी प्रेमिका को डूबने से बचा लिया और बाहर निकाल दिया। बाहर निकलते ही साथ बाइक से आये अन्य युवक के साथ दोनों भाग गये।


टांडा कला पीपा पुल से शनिवार की दोपहर को एक बीस वर्षीय युवक और करीब अठ्ठारह वर्षीय युवती गंगा में छलांग लगा दिए। गंगा में मछली मार रहे नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए गंगा में कूदे प्रेमी प्रेमिका को डूबने से बचाते हुए बाहर निकाला। वहीं उनके साथ आया एक अन्य युवक जो बाइक के साथ बाहर खड़ा था, पहचान छिपाते हुए दोनों को लेकर भाग गया।


 सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस व बलुआ पुलिस वहाँ उपस्थित लोगों से पूछताछ करके आसपास लगे सीसीटीवी को देखकर पहचान करने का प्रयास कर रही थी।

हालांकि इस सम्बन्ध में बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्र ने कहा कि घटना की जानकारी हुयी है। दोनों को नाविकों द्वारा निकाल दिया गया है। आगे की कार्यवाही प्रचलित है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*