जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड देकर किया गया सम्मानित

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के धमिना गांव में जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बी टीम के तत्वधान में चल रहे जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया गया।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के धमिना गांव में जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बी टीम के तत्वधान में चल रहे जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया गया। इसमें विजेता और उपविजेता टीमों को समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश महासचिव अमित यादव ने शील्ड देकर सम्मानित किया।

आपको बता दें कि क्षेत्र के जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब कोरी बी टीम के तत्वाधान में धमिना गांव में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब व मुगलसरा के बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुगलसराय की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 89 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने आठ ओवर में ही 90 रन बनाकर 4 विकेट से फाइनल मैच पर कब्जा जमा लिया।

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश महासचिव अमित यादव ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित करने का काम किया।

 इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। हार जीत खेल में लगा रहता है। लेकिन अच्छा प्रदर्शन ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करता है।

इस मौके पर नामवर यादव, संगम यादव, उपेंद्र यादव, हर्ष यादव, जगनारायण सहित तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*