जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदलपुरा गांव में महाराणा महाकुंभ की तैयारी, शहीदों व सेनानियों के परिवार होंगे सम्मानित

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के तरफ़ से 14 मई 2023 को जिला चन्दौली के ग्राम सदलपुरा में होने वाली महाराणा महाकुंभ को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने ऐलान किया है।
 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का आयोजन

14 मई को महाराणा महाकुंभ की तैयारी

  शहीदों के परिवारों का होगा सम्मान
 

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र अंतर्गत सदलपुरा गांव में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के तरफ़ से महाराणा महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। वहीं महाकुंभ में शहीद परिवार व स्वतंत्र सेनानी को सम्मानित किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस आशय की सूचना सौरव सिंह वाराणसी मंडल कार्यकारिणी सदस्य ने दी है।

Maharana Mahakumbh
आपको बता दें कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के तरफ़ से 14 मई 2023 को जिला चन्दौली के ग्राम सदलपुरा में होने वाली महाराणा महाकुंभ को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने ऐलान किया है। साथ ही बताया है कि महाराणा महाकुंभ का मकसद है कि शहीद और देश के लिए जान देने वाले लोगों के परिवारों को सम्मानित करना। देश के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को भी सम्मान दिया जाएगा। 

इस मौके पर जिले के युवा टैलेंट प्रतिभाओं को सम्मानित करने की योजना बनायी जा रही है।  आयोजकों का कहना है कि इस तरह के कार्य में जुड़कर व सहयोग करना है। साथ ही साथ सभी लोगों को आकर शहीद के परिवार के लोगों का हौसला बढ़ाने का कार्य करना है।


महाराणा महाकुंभ के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह होंगे और विशिष्ठ अतिथि संगठन मंत्री विक्रांत सिंह होंगे तथा संगठन के लोग जयप्रकाश सिंह,रजनीश सिंह, सौरभ सिंह (वाराणसी मंडल कार्यकारणी सदस्य), गणेश सिंह आदि लोग रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*