सकलडीहा में ऐसे निकली शिवजी जी की बारात, आज होगा माता पार्वती के साथ विवाह
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर निकली झांकी
भभूती लगाकर निकले भक्तगण
शिव बारात में दिखे अनोखे पात्र
शिव समिति के अध्यक्ष राजीव मिश्रा उर्फ चुड्डू पांडे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव के विवाह की बारात पूरी तरह से सज धज कर प्राचीन शिव मंदिर से चलकर सकलडीहा चौराहे से होते हुए सघन क्षेत्र तक जाकर वापस आयी और पूरे बाजार के अंदर से होते हुए सकलडीहा कोट तक जाकर वापस प्राचीन शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुयी।
बताया जा रहा है कि आज रात भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह पूरी रीती रिवाज के साथ संपन्न कराया जाएगा। हर साल की तरह यह कार्यक्रम देर रात तक चलेगा।
बताते चलें कि सकलडीहा कस्बे में भगवान शिव की बारात की अगुवाई के लिए जगह-जगह लोग जलपान की व्यवस्था करते हैं। बारात में नाचते गाते सभी बारातियों का स्वागत जलपान कराकर कराया जाता है। नागेपुर ग्राम सभा के पास, बीच बाजार में और शिवम रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर मनीष और अनीश द्वारा भी पूरे बारातियों का स्वागत जलपान कर कर कराया गया है।
बाराती भगवान शिव के बारात में पूरी तरह से तन मन से नाचते गाते आगे बढ़ते जा रहे थे। काफी बड़ी संख्या में झांकियां को देखकर भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन भी हलकान रहा। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ इस बारात को सुरक्षित तरीके के साथ ले जाने और ले आने की जिम्मेदारी को निभाते दिखा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*