महाशिवरात्रि के दिन निकली शिव बारात, झांकी में दिखे भूत-पिशाच व नंदी
चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में स्थित बभनियांव गांव से शुक्रवार के दिन शिव बारात की झांकी निकालकर पूरे कस्बे में घुमायी गयीं। यह झांकी पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए पुलिस चौकी से पुनः वापस आकर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में शाम पांच बजे समाप्त हुई।
वहीं स्कूल प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया था, जहां हर साल की भांति इस साल भी ग्राम प्रधान अवध बिहारी सिंह की अध्यक्षता में युवाओं ने शिव बारात में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। झांकी में विभिन्न विभिन्न प्रकार के भूत-पिशाच व नंदी का रूप धारण कर पूरे बाजार व कस्बे में घोड़े, पालकी और ट्रैक्टर सवार होकर चक्रमण करते रहे।
इस दौरान झांकी के नेतृत्व कर्ता चंदू दुबे, मोहित सिंह, विनोद सिंह, पुल्लू दुबे, राजू विश्वकर्मा, अमित दुबे अमन गिरी, विजय पाल गोलू आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*