जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कबड्डी लीग मैच में महड़ौरा ग्राम सभा ने मारी बाजी, फाइनल मैच में नदेसर को हराया

विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने कहा कि आज के इस वर्तमान युग में युवाओं को खेल के प्रति जो रुचि पैदा हुई है। वह उनके भविष्य को सवारा और सजाया जा सकता था।
 

 ग्राम पंचायत कोरी में हो रहा आयोजन

एक सप्ताह तक चला आयोजन

बसपा नेताओं ने फाइनल मैच में की शिरकत

चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड के ग्राम पंचायत कोरी में विगत एक सप्ताह से कबड्डी लीग मैच का आयोजन किया गया था। इसमें कई ग्राम सभाओं के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस फाइनल मैच की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के विधानसभा सकलडीहा के अध्यक्ष संतोष भारती रहे।

 Kabaddi League Final

 आज दिन बुधवार को ग्राम सभा कोरी में कबड्डी लीग मैच का फाइनल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम सभा नदेसर और ग्राम सभा महड़ौरा  के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला ग्राम सभा कोरी और मेहड़ौरा के बीच खेला गया, जिसमें मेहड़ौरा ने इस कबड्डी लीग मैच को जीत कर अपने नाम किया। पूरे सप्ताह से चल रहे इस लीग मैच का आनंद पूरे गांव सभा के साथ-साथ अगल बगल के ग्रामवासियों ने भी उठाया।

 Kabaddi League Final

विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने कहा कि आज के इस वर्तमान युग में युवाओं को खेल के प्रति जो रुचि पैदा हुई है। वह उनके भविष्य को सवारा और सजाया जा सकता था। कहने को कहा जाता है कि पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब... खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब.. लेकिन इस कहावत को भी आज की युवा पीढ़ी झुठला रही है। पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है।

 Kabaddi League Final

आज के इस कार्यक्रम में  सकलडीहा पीजी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष ऋषिकेश भारती, आकाश केशव सोहराब अली, रुस्तम अली, संदीप, आनंद कुमार, कोरी कमेटी अध्यक्ष विशाल कुमार त्यागी सहित बहुत लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*