मकर सक्रांति के पर्व पर स्नान के लिए जुटेंगे हजारों श्रद्धालु, हो रही है जोरशोर से तैयारी
बलुआ गंगा घाट पर मेला
पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर होती है भीड़
गंगा में बैरिकेटिंग करके बनाया गया सुरक्षा घेरा
बताया जा रहा है कि मकर सक्रांति के अवसर पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां गंगा तट पर हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। इस बार भी मकर सक्रांति 14-15 जनवरी को दोनों दिन पड़ रही है। चुंकि 14 जनवरी को रविवार होने के कारण लोग कम ही घाट पर दिखेंगे। ज्यादातर लोग 15 जनवरी को ही मान रखकर स्नान करेंगे।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां गंगा के तट जनपद सहित आसपास के जनपदों के लोग अधिक संख्या जुटते हैं। प्रशासन द्वारा गंगा में बैरिकेटिंग, साफ सफाई, महिला चेंज रूम को दुरुस्त कराने का काम किया है। कुछ जगहों पर अभी गन्दगी है, उसे जल्द सफाई हो रही है।
मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा ने बताया कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं को उचित सुरक्षा उपलव्ध कराया जायेगी। साथ ही सभी वाहन वाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड पर ही रोक दिया जायेगा। फोर्स भी भारी मात्रा में लगी रहेगी, जिससे किसी को कोई परेशानी न हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*