जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मकर सक्रांति के पर्व पर स्नान के लिए जुटेंगे हजारों श्रद्धालु, हो रही है जोरशोर से तैयारी

 बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां गंगा के तट जनपद सहित आसपास के जनपदों के लोग अधिक संख्या जुटते हैं। प्रशासन द्वारा गंगा में बैरिकेटिंग, साफ सफाई, महिला चेंज रूम को दुरुस्त  कराने का काम किया है।
 

बलुआ गंगा घाट पर मेला

पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर होती है भीड़

गंगा में बैरिकेटिंग करके बनाया गया सुरक्षा घेरा

चंदौली जिले में मकर सक्रांति के पर्व  पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां गंगा तट पर हजारों श्रद्धालु स्नान कर दान करेंगे। इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है । गंगा में रस्सा लगाया कर बैरिकेडिंग गया है । फोर्स भी भारी मात्रा में रहेगी ।

               
बताया जा रहा है कि  मकर सक्रांति के अवसर पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां गंगा तट पर हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। इस बार भी मकर सक्रांति 14-15 जनवरी को दोनों दिन पड़ रही है। चुंकि 14 जनवरी को रविवार होने के कारण लोग कम ही घाट पर दिखेंगे। ज्यादातर लोग 15 जनवरी को ही मान रखकर स्नान करेंगे।

Balua Ganga ghat

 बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां गंगा के तट जनपद सहित आसपास के जनपदों के लोग अधिक संख्या जुटते हैं। प्रशासन द्वारा गंगा में बैरिकेटिंग, साफ सफाई, महिला चेंज रूम को दुरुस्त  कराने का काम किया है। कुछ जगहों पर अभी गन्दगी है, उसे जल्द सफाई हो रही है।

Balua Ganga ghat

मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा ने बताया कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं को उचित सुरक्षा उपलव्ध कराया जायेगी। साथ ही सभी वाहन वाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड पर ही रोक दिया जायेगा। फोर्स भी भारी मात्रा में लगी रहेगी, जिससे किसी को कोई परेशानी न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*