जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थोड़ा सा विवाद मारपीट में तब्दील, धारदार हथियार से अधेड़ हुआ घायल

घायल हीरालाल को ग्रामीणों की मदद से पहले थाने में और फिर इलाज के लिए ले जाया गया।  घायल हीरालाल ने धीना थाने लहूलुहान हालत में पुलिस को पूरी कहानी बतायी।
 

हीरालाल को मारपीट कर पड़ोसियों ने किया घायल

अपनी फसल बचाने की कर रहे थे कोशिश

मकान बनाने वालों ने की दबंगई

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में रविवार की दोपहर अपने खेत में विपक्षी द्वारा बालू ईंट गिराने के विरोध के कारण मारपीट हो गई, जिसमें एक अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची धीना पुलिस मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल जांच हेतु अस्पताल में भेजकर मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि रैथा निवासी राम भजन राम की पत्नी विद्यावती देवी के नाम मिले आवास को बनवाने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए मंगायी गयी बालू ईंट बगल के खेत में गिरवाने की कोशिश कर रहे थे। बगल वाले खेत में हीरालाल ने धान की फसल लगा रखी है। इसीलिए फसल नें गिराने से मना किया।

Man injured

 हीरालाल के द्वारा किए जा रहे विरोध में बात बढ़ती गई। तू-तू मैं-मैं गाली गलौज के बाद लाठी डंडे एवं धारदार हथियार भी चलने लगे, जिसमें हीरालाल के सिर एवं हाथ में गंभीर चोटें आयीं हैं। घायल हीरालाल को ग्रामीणों की मदद से पहले थाने में और फिर इलाज के लिए ले जाया गया।  घायल हीरालाल ने धीना थाने लहूलुहान हालत में पुलिस को पूरी कहानी बतायी।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। गाली गलौज एवं मारपीट  का मामला संज्ञान में आया है। मामले में घायल की मेडिकल जांच कराने के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया हैं। रिपोर्ट के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*