अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर ने कुर्रा गाजीपुर को 4-2 से हराया

धानापुर में अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब का आयोजन
अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता
मणिपुर की टीम ने फिर मारी बाजी
चंदौली जिले में धानापुर के अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब के तत्वाधान में अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को मणिपुर ने कुर्रा गाजीपुर को 4-2 से हराकर अगले चक्र में पहुंच गया। खेल का शुभारंभ समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान प्रहलादपुर आशुतोष सिंह "मिंटू" और राजेश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर कराया।

इस दौरान कुल 90 मिनट के खेल के पहले हाफ में मणिपुर के टीम ने 5वे मिनट में ही पैट्रिक ने शानदार गो कर टीम को बढ़त दिला दिया। दूसरा गोल 38वे मिनट में मणिपुर के पैट्रिक के पास से जिंदू ने गोल कर अपने टीम को दो से आगे कर दिया। दूसरे हाफ के 12वें मिनट में रिजर्ट के कॉर्नर किक से जिंदू ने हेड से खूबसूरत गोल कर तीन से टीम को आगे बढ़ा दिया। 22वे मिनट में कुर्रा के आयान ने गोल कर एक गोल की बढ़त कम किया। 28वे मिनट में कुर्रा से तबरेज ने गोल कर दिया। मणिपुर के मेयो ने 32वे मिनट में गोल कर दो गोल से बढ़त बना लिया जो अंत तक बना रहा।

इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष नईमुल हक खान, हाजी बिस्मिल्लाह, शाहआलम खान, बाबू खान, राजेश यादव नौली, अनिल यादव, रामधनी यादव, रामनगिन प्रजापति, हाजी सेराज खान, इब्रारुल हक खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कमेंट्री आतिफ खान और इनाम खान ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक दिलशाद खान गब्बू, अमन और साहिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*