टाई ब्रेकर में जीता मणिपुर, गाजीपुर की टीम को 4-1 से हराया
धानापुर में चल रही अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता
अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब कर रहा है आयोजन
मणिपुर की टीम ने गाजीपुर को टाई ब्रेकर में हराया
चंदौली जिले के धानापुर में चल रही अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब द्वारा आयोजित अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर की टीम ने बारा गाजीपुर को टाई ब्रेकर में हरा दिया और अगले चक्र में प्रवेश कर गई। मंगलवार को खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा।
अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर की टीम बारा गाजीपुर को टाई ब्रेकर में 4-1 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर गई। 90 मिनट के हुए खेल में पहले हाफ के 20वें मिनट में मणिपुर के खिलाड़ी पैट्रिक ने साथी खिलाड़ी के पास पर गोल कर अपने टीम को बढ़त दिला दी थी, लेकिन बारा गाजीपुर की टीम के कामरान ने 35वें मिनट में ही गोलकर अपने टीम को बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद दूसरे हाफ में भी दोनों टीम एक दूसरे पर दबाव बनाए रखा था, लेकिन कोई भी टीम खेल समाप्ति तक कोई भी गोल नहीं कर पायी। इससे मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर से कराना पड़ा। इसमें मणिपुर की टीम ने बारा गाजीपुर को टाई ब्रेकर में 4-1 से हरा दिया। मैच जीत कर मणिपुर की टीम अगले चक्र में प्रवेश कर गई।
मैच के मुख्य अतिथि रामशरण यादव और सुनील पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य रूप से नईमुल हक खान, शाहआलम खान, हाजी बिस्मिल्लाह, मनीष सिंह, सुशील मिश्रा, अजहर खान सहित हजारों खेलप्रेमी उपस्थित रहे। कमेंट्री आतिफ खान और इनाम ने तथा निर्णायक रशीद खान, शमशाद, और उमेश कुमार रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*