जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंजू देवी बनी मेढ़ान की प्रधान, चांदपुर में राकेश कुमार विजयी

धानापुर ब्लाक के मेढ़ान ग्राम पंचायत में मंजू देवी ने जीत हासिल की। वहीं सकलडीहा ब्लाक के चांदपुर में राकेश कुमार को कामयाबी मिली।
 

 चंदौली जिले में हो रहे पंचायत उपचुनाव  के परिणाम आ गए। इसमें धानापुर ब्लाक के मेढ़ान ग्राम पंचायत में मंजू देवी ने जीत हासिल की। वहीं सकलडीहा ब्लाक के चांदपुर में राकेश कुमार को कामयाबी मिली।

मंजू देवी मात्र 10 वोटों के मामूली अंतर से जीतकर प्रधान बने। परिणाम के बाद समर्थकों में उत्साह रहा। नवनिर्वाचित प्रधानों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

मेढ़ान के प्रधान रहे राजकुमार उर्फ बिग्गन बिंद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इससे पद रिक्त हो गया था। उपचुनाव में उनकी पत्नी मंजू देवी मैदान में थीं। उनका मुकाबला धनंजय और सुभाष से था। 

मंजू ने निकटतम प्रतिद्वंदी धनंजय को 391 मतों से हराकर प्रधान पद पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार चांदपुर में राकेश कुमार यादव ने चुनाव जीतकर प्रधान बने। उन्होंने सुशीला देवी को 10 वोट से हराया। राकेश को 719 और सुशीला को 709 मत मिले। 29 मतपत्र निरस्त मान लिए गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*