पारिवारिक कलह में कारोबारी की गोली लगने से मौत, आत्महत्या की आशंका
केशवपुर गांव में 45 वर्षीय कारोबारी की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली
घटनास्थल से 315 बोर का अवैध असलहा बरामद
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका
चंदौली जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय कारोबारी मनोज गोंड की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का अवैध असलहा बरामद किया है और प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है।
आपको बता दें कि मनोज गोंड की कैली रोड पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान थी और वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे घर के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिजन पहुंचे तो उन्होंने मनोज को खून से लथपथ कुर्सी पर बैठे पाया, जिनकी आंख के पास गोली लगी थी और सिर के आर-पार हो गई थी। पास में ही असलहा गिरा मिला।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अवैध असलहे को भी जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






