आज धीना स्टेशन पर पहुंचे मनोज सिंह W, पूछा- क्या हुआ तेरा वादा
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का पोल-खोल अभियान जारी
6वें दिन धीना रेलवे स्टेशन की दिखायी हकीकत
यहां पर किए गए वायदे की दिलायी याद
पूछा-कब रुकेगी फरक्का एक्सप्रेस और कब बनेगा अंडरपास
चंदौली जिले के सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने रविवार को अपने 9 साल चंदौली बदहाल अभियान के 6वें दिन धीना रेलवे स्टेशन पर जाकर वहां की बदहाली को दिखाया, जहां तत्कालीन रेलमंत्री, चंदौली के सांसद व सैयदराजा के विधायक ने जाकर बड़ा-बड़ा वायदा किया था और नयी ट्रेन रुकवाने के लिए भी कहा था। लेकिन धीना रेलवे स्टेशन की हालत देखकर नेताजी के वायदाखिलाफी पर फिर से आंदोलन करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर फरक्का एक्स्प्रेस ट्रेन के ठहराव के वादे को याद दिलाया और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और सांसद डॉ महेन्द नाथ पांडेय पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले धीना स्टेशन पर मंच सजा कर स्थानीय जनता से बड़े बड़े वादे किए गए थे, लेकिन चुनाव बाद विधायक और सांसद दोनों ही अपने वादे को भूल गए।
उन्होंने भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय और विधायक सुशील सिंह पर तंज कसा। कहा कि चुनाव के वक्त जनहित में फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव का वादा किया गया था, लेकिन आजतक फरक्का ट्रेन नहीं रुकी।
इसे भी पढ़े...आज मनोज सिंह W ने उठाया सड़क के गड्ढों का मुद्दा, 6 जुलाई को चहनिया मुग़लसराय मार्ग पर करेंगे पदयात्रा
सपा नेता ने कहा कि स्टेशन से सटे भैसउर गांव के पास अंडर पास बनाने का वादा था, जो आज भी हवा में झूल रहा है। यहां एक तरह आबादी है तो दूसरी तरह खेत खलिहान। ऐसे में किसान 16 किमी की परिक्रमा कर खेती करते हैं, जिसे एक अंडर पास के निर्माण से चंद कदम की दूरी में बदला जा सकता है, लेकिन जनहित के प्रति संवेदनहीनता और राजनीतिक उपेक्षा के कारण हर साल किसी न किसी ग्रामीण की जान चली जाती है। इसका जिम्मेदार आखिर कौन है..? जपा के सांसद और सैयदराजा के विधायक को इसका जवाब देना चाहिए।
इसके बाद मनोज सिंह डब्लू ने स्टेशन पर बदहाल पड़े महिला और पुरुष शौचालय का सच भी दिखाया। कहा कि भाजपा के नेताओं का स्वच्छता से कोई लेना देना नहीं हैं। इसके अलावा स्टेशन पर न तो बैठने की समुचित व्यवस्था है औऱ ना छांव का बंदोबस्त है। इस कारण प्रतिदिन यहां आने वाले यात्रियों भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा मनोज सिंह डबलू ने सैयदराजा और चंदौली रेलवे स्टेशन की बदहाली का भी जिक्र किया। कहा कि भाजपा के बयानवीर नेता कोई नयी ट्रेन भले की रुकवा नहीं पाए हो, लेकिन इनके रहते हुए दून एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रैनों का ठहराव रदद् कर दिया गया। इसके लिए कौन जिम्मेदार है..? इसका जवाब जनता को मिलना चाहिए।
इसे भी देखे...जनता की समस्याओं से भाग नहीं पाएंगे भाजपा के सांसद-विधायक, ये तैयारी कर रहे मनोज सिंह
अंत में उन्होनें धीना स्टेशन की बदहाली के लिए जल्द ही जन आंदोलन करने की बात कही। कहा कि किसी भी हाल में जनता से वादाखिलाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*