जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीदगांव में 10 महीनों से नहीं मिल रहा पीने का पानी, पूर्व विधायक मनोज सिंह के हस्तक्षेप से ग्रामीणों को मिली राहत

अवर अभियंता ने विधायक को शाम तक जलापूर्ति सुचारू करने का भरोसा दिया। इसके बाद जल निगम की टीम मरम्मत कार्य में लग गई। पाइपलाइन सुधार और सप्लाई लाइन की सफाई का काम युद्धस्तर पर शुरू हुआ।
 

जल निगम की लापरवाही से नाराज़ ग्रामीण

जल कल की लापरवाही नहीं मिल रहा है पीने का पानी

पूर्व विधायक मनोज सिंह ने लिया संज्ञान

अब मिलेगा पीने का पानी

चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड स्थित शहीदगांव के ग्रामीण बीते दस महीनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। जल निगम द्वारा संचालित नलों से या तो पानी नहीं आता या गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई किया जाता है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। शिकायत और धरने की चेतावनी के बाद साफ पानी दिए जाने का आश्वासन मिला है।

ग्रामीणों की शिकायत पर हरकत में आए पूर्व विधायक
शनिवार को परेशान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि जल निगम की लापरवाही के चलते पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वे वंचित हैं। शिकायतों के बाद भी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह तत्काल शहीदगांव पहुंचे और लोगों से समस्या की जानकारी ली। उन्होंने जल निगम के अवर अभियंता से फोन पर बात कर समस्या के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि जब भी विभाग पर दबाव बनाया जाता है, तब नलों में गंदा पानी भेज दिया जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है।

शाम तक पानी बहाल करने का मिला आश्वासन
अवर अभियंता ने विधायक को शाम तक जलापूर्ति सुचारू करने का भरोसा दिया। इसके बाद जल निगम की टीम मरम्मत कार्य में लग गई। पाइपलाइन सुधार और सप्लाई लाइन की सफाई का काम युद्धस्तर पर शुरू हुआ।

ग्रामीणों में दिखा संतोष, पर विभाग से नाराजगी कायम
मरम्मत कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों का गुस्सा कुछ शांत हुआ, लेकिन जल निगम की कार्यप्रणाली पर असंतोष बना रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या दोबारा हुई तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

उपस्थित रहे ये ग्रामीण
इस मौके पर भोला तिवारी, शैलेश तिवारी, गोलू तिवारी, अनूप तिवारी, बुल्लू यादव, छोटेलाल तिवारी, विकास, शक्ति राहुल, विपिन और छोटू नेता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*