रायपुर पम्प कैनाल जर्जर : अब तो पाइप लाइन में भी होने लगा है छेद

मनोज सिंह डब्लू ने देखी पंप कैनाल की बदहाली
किसानों की शिकायत पर लिया कैनाल का जायजा
सपा नेता ने अधिशाषी अभियंता से भी बात
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू बुधवार को किसानों की शिकायत पर रायपुर पम्प कैनाल का जायजा लेने पहुंचे। वहां पम्प कैनाल की जर्जर स्थिति देख स्तब्ध रह गए। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय किसानों ने बताया कि पम्प कैनाल की पाइप लाइन पूरी तरह ध्वस्त होने की कगार पर है। जगह-जगह लीकेज है, जिससे आधा पानी गंगा में चला जाता है। वहीं मात्र एक मोटर के सहारे पम्प कैनाल संचालित है। इस पर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन से टेलीफोनिक वार्ता की।

उन्होंने एक्सईएन को बताया कि रायपुर पम्प कैनाल का एक मोटर विगत तीन माह से चला पड़ा है। दूसरे मोटर का पम्प जला है, तीसरा चलते-चलते गर्म होकर बंद हो जा रहा है। चार में केवल एक मोटर सही स्थिति में है। इसके अलावा पाइप पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। हौज पाइप फटा होने से आधा पानी गंगा में गिर जा रहा है। बताया कि पाइप में हुए लीकेज में लकड़ी डालकर पानी को ऊपर नहर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यहां न तो कोई नया स्टार्टर ही मिला और ना ही पाइप लाइन की बदली गयी, जो अब ध्वस्त होने की स्थिति में आ गयी है। कहा कि नहरों की सफाई नहीं हुई है। ऐसे में किसानों को आगे आने वाले दिनों में सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

इस पर एक्सईएन लघु डाल ने भरोसा दिया कि पम्प कैनाल पर व्याप्त समस्याओं को धान की फसल से पहले सही करा दिया जाएगा। बताया कि एक जून से मनरेगा के तहत नहरों की जगह-जगह सफाई स्थानीय प्रधानों द्वारा कराई जाएगी। इसके बाद जो हिस्सा रह जाएगा उसे सिंचाई विभाग की ओर से सफाई कराने का काम किया जाएगा।
पम्प कैनाल का निरीक्षण कर लौटे मनोज सिंह डब्लू ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। कहा कि किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार किसानों के लिए सिंचाई के संसाधनों को सुदृढ़ नहीं कर पा रही है। पम्प कैनालों की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं देखी, जितनी आज हैं।
इस अवसर पर रमेश, संकठा, लालमनी पाल, हेमंत कन्नौजिया, प्रदीप जायसवाल, रवि गोंड, ऋषिकेश कुमार, गोरख, अशोक पासवान आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*