जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क बनाने के लिए घोषणा करके भूल जाते हैं नेता, कौन निकालेगा सेक्शन में अटकी बजट की फाइल

जनपद चन्दौली के सड़कों के निर्माण के लिए 126 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकृति नहीं मिली। बल्कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का नया प्रस्ताव मांगा गया, जो मात्र 6.80 करोड़ है।
 

सड़कें बनाने के लिए नहीं दे रही है बजट

सरकार और सांसद पर कसा तंज

घोषणा करके पैरवी करना भूल जाते हैं भाजपा के नेता

जानिए चंदौली जिले के सड़कों की मरम्मत का हाल

चंदौली जिले के सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सड़कों के लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है, जिस चहनियां मुग़लसराय मार्ग को लेकर पदयात्रा किया। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण की फाइल अनुभाग 11 में पड़ी, जो पिछले कोई महीनों से एक ही जगह पड़ी है, इससे स्पष्ट है कि फ़ाइल को स्वीकृति दिलने के लिए किसी भी नेता और विधायक सांसद ने प्रयास नहीं किया है। यह भाजपा का दोहरा चरित्र दिखा रहा है।

कहा कि जनपद चन्दौली के सड़कों के निर्माण के लिए 126 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकृति नहीं मिली। बल्कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का नया प्रस्ताव मांगा गया, जो मात्र 6.80 करोड़ है। यानी बजट को 126 करोड़ से घटाकर 6.80 करोड़ करके केवल मिट्टी-गिट्टी से सड़कों को पाटने की तैयारी है। सरकार के पास चंदौली के विकास और सड़कों के लिए धन नहीं है। यह सीधे तौर पर चंदौली की उपेक्षा है। सरकार के इस कृत्य को भाजपा के विधायक मंत्री और नेता चंदौली की जनता से बताने का काम नहीं करेंगे।

Manoj singh w

मनोज सिंह ने दावा किया कि गंगा कटान के मुद्दे पर अंतिम सांस तक अपनी लड़ाई जारी रखूंगा और पार्टी के साथ-साथ जिले के विकास का दावा कराने वाले नेताओं का आह्वान करूंगा कि वे भी इसके लिए अपने अपने स्तर से प्रयास करें ताकि 6 दर्जन से अधिक गांवों की समस्या का समाधान हो सके।
सपा नेता ने कहा कि इस कार्य में स्थानीय गांवों की जन भागीदारी जरूरी है, ताकि इसे आंदोलन का रुप दिया जा सके। इस लड़ाई को जीतने के लिए प्रत्येक गांव से 5 ऐसे युवा चाहिए, जो अपने गांव की मांग पर मुखर होकर बोल सकें और गांव की समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हों।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*