तेज आंधी से गिरे बिजली के पोल, रैथा फीडर से 13 गांवों की आपूर्ति ठप

कमालपुर विद्युत स्टेशन से 60 गांवों को होती है बिजली आपूर्ति
गुरुवार की आंधी से रैथा फीडर सबसे अधिक प्रभावित
तेरही गांव में 24 घंटे से अंधेरा, ग्रामीणों में रोष
चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा स्थित 33/11 केवीए के विद्युत् स्टेशन से चार फोडरो से लगभग साठ गावों की सप्लाई होती है। गुरुवार की आंधी से हल्के फुल्के अवरोध को दूर कर तीन फीडर कल ही चालू सप्लाई हो गई परन्तु रैथा फीडर 24 घंटो बाद भी सप्लाई बाधित है।
अधिसाशी अभियंता दालचंद्र ने बताया रैथा फीडर से संचालित लगभग तेरह गावों की सप्लाई होती है। तेरही गांव कल से प्रभाती है। दो तीन पोल क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर गये थे। नए पोल बदले जा रहें है काम पूर्ण होते ही बिजली सप्लाई शाम तक चालू कर दी जाएगी। एस एस ओ मुन्ना अंसारी के साथ दस बिजली कर्मचारी लगे हुए है।

बता दें कि किन फोडरो से कितने गावों की बिजली सप्लाई की जाती है।
पहला फीडर कमालपुर स्वतंत्र है इससे दो गावों को कमालपुर बाजार एवं बभनियाव गांव
दूसरा टाउन फीडर से सात गावों को सप्लाई होती है
तीसरा रैथा फीडर जिससे तेरह गावों की सप्लाई होती है
चौथा ग्रामीण फीडर जिसपर तीस गावों की सप्लाई होती है

जमुर्खा गावों के रबिंन्द्र प्रताप सिँह, सुरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, सुरेश सिंह, कैलाश सिंह आदि ने अधसाशी अभियंता कमालपुर से मांग किया है की जमुर्खा गाव पावर हॉउस से सटा गाव है जहाँ आधा मार्केट आता है बिजली आपूर्ति आये दिन फाल्ट रहने से कटी रहती है जिससे ब्यापार प्रभावित होता है। इस लिए कमालपुर टाउन में जोड़ा जाय जिससे ग्रामीणों ब्यापारियों को सही ढंग से बिजली मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*