जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोटेदार और परिजनों ने कार्डधारक को पीटा, राशन कम देने को लेकर हुआ विवाद

चंदौली जिले की बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर- पहाड़पुर में सोमवार की शाम चार बजे के लगभग खाद्यान वितरण के दौरान कोटेदार भड़क गया और एक कार्डधारक को मारपीट कर घायल कर दिया।
 

बलुआ के मोलनापुर की घटना

पहाड़पुर में कार्डधारक गया था राशन लेने

मारपीट का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप

पुलिस जांच में जुटी
 

चंदौली जिले की बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर- पहाड़पुर में सोमवार की शाम चार बजे के लगभग खाद्यान वितरण के दौरान कोटेदार भड़क गया और एक कार्डधारक को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि राशन कम देने का विरोध करने पर विवाद बढ़ा था। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर तरह तरह की चर्चा है। 

चहनिया विकास खंड  के मोलनापुर गांव निवासी अनिल नामक कार्डधारक ने आरोप लगाया है कि सोमवार को वह कोटेदार से राशन लेने गया था। ई-पास मशीन से निकली पर्ची के अनुसार 20 किलोग्राम राशन निर्धारित था, लेकिन कोटेदार केवल 15 किलोग्राम ही राशन दिया। इसका विरोध करने पर कोटेदार और उसके परिजनों ने पकड़ लिया और मारपीट कर घायल कर दिये। घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया। 

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/wcJQvRKU5o0?feature=share

वही विनोद यादव नामक व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित अनिल के पास राशन कार्ड पर कुल चार यूनिट है। इस दौरान 20 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए। बताया अनिल के परिवार का एक सदस्य अब जीवित नहीं है, जिसे आधार बनाकर कोटेदार ने राशन की मात्रा कम कर दी। हालांकि कार्ड पर चार यूनिट ही दर्ज है।

 थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि राशन वितरण को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*