धानापुर CHC में तैनात अरुण बाबू की वार्ड बॉय ने जमकर की पिटाई, चर्चाओं का बाजार है गर्म

कर्मचारियों के सामने बाबू और वार्ड बॉय में झड़प
वेतन भुगतान में देरी पर गरमाया मामला
अब स्वास्थ्य विभाग में कम हो जाएगी अरुण कुमार वर्मा की धौंस
चंदौली जिले के सीएमओ कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) धानापुर में तैनाती पाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बाबू अरुण कुमार वर्मा का एक अलग औकाल है, लेकिन उनको एक वार्ड बॉय से पंगा लेना महंगा पड़ा। बात इतनी बढ़ी कि धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही उस वार्ड बॉय ने क्लर्क की जबरदस्त पिटाई कर दी। हंगामा बढ़ने के बाद सीएचसी प्रभारी मौके पर गए और मामले को सलटाने की कोशिश करने लगे।

जानकारी में बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार को वेतन भुगतान और बकाया फंड जारी करने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई है। इस घटना की चर्चा जोरशोर से हो रही है।
बताया जा रहा है कि हिंगुतरगढ़ में तैनात वार्ड बॉय इंद्रदेव राम का बकाया फंड जारी नहीं किया जा रहा था, जिससे वह नाराज था। इसी बात को लेकर उसकी बहस अरुण कुमार वर्मा से हो गई। कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।

घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी तमाशबीन बने रहे। कुछ लोग मजा लेते दिखे तो कुछ ने बीच-बचाव की कोशिश की। अस्पताल परिसर में हुई इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हंगामे की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*