जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीजे पर नाचने को लेकर हुई मारपीट, दुल्हा सहित कई घायल

 जैसे द्वारपूजा पूजा की रश्में होने लगी कि डीजे पर नाच गाने को लेकर घराती व बराती दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये। देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी। जिसमें दुल्हा अनिल कुमार व उसके पिता  ओमप्रकाश सिर फट गया।
 


चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मनगढ़ गांव में रविवार को बारात में आये बरातियों से डीजे पर नाच गाने को लेकर द्वारपूजा पर जमकर  मारपीट हो गयी। जिसमें दुल्हा सहित आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गयी। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थित में सुधार होने के उपरान्त शादी सम्पन्न कराया।

 
 ओमप्रकाश अपने पुत्र की शादी के लिए करजौरा धानापुर से रविवार को लक्ष्मनगढ में  बारात लेकर आये।  जैसे द्वारपूजा पूजा की रश्में होने लगी कि डीजे पर नाच गाने को लेकर घराती व बराती दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये। देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी। जिसमें दुल्हा अनिल कुमार व उसके पिता  ओमप्रकाश सिर फट गया। जिससे वे दोनों लोग पूरी तरह से लहूलुहान हो गये। इसे देख शेष बाराती झगड़े का छुड़ाने लगे कि गांव के शरारती तत्वों द्वारा आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाई। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की स्थिति में सुधार होने के बाद रिति रिवाज के अनुसार वर वधु का विवाह सम्पन्न कराया गया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*