जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शराब के नशे में दूल्हे के बाप की हरकत देख टूटी शादी, जयमाल के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को दी थी धमकी

मारपीट के बाद जब मामला शांत हुआ तो जयमाल का रस्म पूरी हो रही थी। इस दौरान दूल्हे द्वारा लड़की से कहा गया की शादी होने के बाद इस मारपीट का हिसाब किताब किया जाएगा।
 

शराब की लत ने तोड़ी शादी

बारात को बिना दुल्हन लौटने के लिए होना पड़ा मजबूर

जानिए क्यों लड़ने लगे घराती और बराती

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव में सकलडीहा से बीती रात एक बारात आई थी। वहां पर बारातियों एवं लड़के के पिता द्वारा जमकर शराब पी गयी और उसी के दौरान नाचने के को लेकर विवाद हो गया। शादी के बाद दूल्हे द्वारा सबक सिखाने के बात पर लड़की व उसके पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया। लाख मान मनौव्वल के बाद भी बारात बिना शादी हुए बैरंग वापस लौटने पर मजबूर हो गई।

 आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव में बीती रात सकलडीहा से बारात गई थी। बारात दरवाजे पर धूमधाम से पहुंची और आव भगत भी जमकर हुआ, लेकिन उसी दौरान दूल्हे के पिता तथा बारातियों द्वारा खुलेआम शराब पीकर के तांडव मचाया गया। नाचने में दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें घराती बाराती दोनों के बीच मारपीट हुई।

कहा जा रहा है कि मारपीट के बाद जब मामला शांत हुआ तो जयमाल का रस्म पूरी हो रही थी। इस दौरान दूल्हे द्वारा लड़की से कहा गया की शादी होने के बाद इस मारपीट का हिसाब किताब किया जाएगा। जिसकी शिकायत दुल्हन ने अपने पिता से किया। लड़की के पिता तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए शादी करने से इनकार कर दिया।

मामले में बताया जा रहा है कि सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली के नई बाजार चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे थे। मामले में लड़की वालों को समझने की कोशिश की गई, लेकिन लड़की के पिता ने खुलेआम शराब पीकर तांडव मचाने एवं लड़की को प्रताड़ित करने की धमकी की बात सुनकर शादी करने से इनकार कर दिया। आखिरकार बारात बिना शादी तथा दुल्हन के ही बैरंग  वापस हो गई। इस घटना की चर्चा इलाके में जोरों पर चल रही है।

 इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष हरिनारायण पटेल ने बताया कि बारात में वाद-विवाद हुआ था। मौके पर नई बाजार चौकी इंचार्ज गए थे। दोनों तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दिया है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। शादी टूटने की बात संज्ञान में आयी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*