जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आत्महत्या की नीयत से गंगा में कूद गयी माया, मछुवारों ने तेजी दिखाकर बचायी जान

बलुआ थाना इलाके के नदेसर गाँव निवासी नागेंद्र मौर्या की पुत्री माया मौर्या गुरुवार की शाम को सैदपुर तीरगाँवा पक्का पुल से गंगा नदी में आत्महत्या की नीयत से छलांग लगा दी।
 

गंगा में एक और आत्महत्या की कोशिश

एक युवती ने परेशान होकर लगा दी छलांग

शोरगुल सुनकर बचाने के लिए भागे मल्लाह

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा सैदपुर पुल से 23 वर्षीय माया ने आत्महत्या की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी। गंगा में कूदने के बाद गुजर रहे राहगीर शोर मचाने लगे, जिसपर मछुआरों ने जाकर युवती की किसी तरह से जान बचायी।  परिजनों का कहना है कि कई महीनों से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही है।

         ganga for suicide
मौके से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बलुआ थाना इलाके के नदेसर गाँव निवासी नागेंद्र मौर्या की पुत्री माया मौर्या गुरुवार की शाम को सैदपुर तीरगाँवा पक्का पुल से गंगा नदी में आत्महत्या की नीयत से छलांग लगा दी। लेकिन राहगीरों की नजर पड़ने और मछुआरों की सक्रियता से उसकी जान बच गयी।

ganga for suicide

लोगों ने बताया कि माया के गंगा में कूदते ही पुल से गुजर रहे राहगीरों द्वारा हो हल्ला मचाने पर गंगा में मछली मार रहे मछुवारों ने तत्परता दिखाते हुए उसे नदी से बाहर निकाल लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले गये । परिजनों के अनुसार लड़की पिछले 6 माह से मानसिक बीमारी से परेशान है। उसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*