जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीद कुलदीप मौर्या की प्रथम पुण्य तिथि, ये नेता रहे उपस्थित

 

चंदौली जिले के धानापुर पुराचेता दुबे मिश्रपुरा निवासी सेना के जवान अमर शहीद कुलदीप मौर्या के प्रथम पुण्य तिथि पर आज उनके पैतृक गांव में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

Martyr Kuldeep Maurya first death anniversary
बताते चलें कि धानापुर पुराचेता दुबे चंदौली में भारतीय सेना में विगत वर्ष शहीद कुलदीप मौर्य का शहादत हो गया था। प्रथम कड़ी में शहीद कुलदीप मौर्य जी के माता जी ने पुष्प अर्पित कर तथा उनकी पत्नी ममता जी पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप जी की माताजी उपासीका ममता जी के द्वारा किया गया ।

Martyr Kuldeep Maurya first death anniversary
इस कड़ी के द्वितीय चरण में कार्यक्रम का संचालक तथागत विचार मंच दिल्ली के सह संयोजक अमरेश मौर्य तथा कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति में धम्माचार्य करुणाशील रोशन जी ने अपने  धम्म देशना दिया,सम्यक बौद्ध बिहार डबरिया के भंते महाकाश्यप जी ने धम्मदेशना दिया।

Martyr Kuldeep Maurya first death anniversary
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, मनोज सिंह काका राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा, राजेश यादव जिला पंचायत सदस्य, मुकेश मौर्य, अनिल यादव कृष्णा, धर्मेंद्र मौर्य, रविशंकर मौर्य, रवि ग्रामीणों व परिजनों के साथ-साथ बहुत से क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*