जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीओ ने किया चौकी प्रभारी कार्यालय का उद्घाटन, पुलिस चौकी पर बेहतर सुविधा

इस दौरान उसी कार्यालय में पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए कहा कि अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाये । किसी प्रकार की कोई भी घटना होने पर उच्चाधिकारीयों को अवगत कराएं । गश्त हर हाल में होनी चाहिये ।
 

मारूफपुर पुलिस चौकी का क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने किया शुभारम्भ

बेहतर सुविधा के लिए पुलिस चौकी कार्यालय का शुभारंभ

क्षेत्र के लोगों के सहयोग से बनी है पुलिस चौकी
 

चन्दौली जिले के बलुआ थाने से सम्बंधित मारूफपुर पुलिस चौकी में गुरुवार की रात में क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने चौकी प्रभारी कार्यालय का उद्घाटन किया । कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश पुलिस कर्मियों को दिया ।

new police chowki
        मारूफपुर पुलिस चौकी बनने के बाद कई वर्षों तक जैसे बिना कार्यालय के काम चलता था । चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने जन सहयोग से चौकी प्रभारी कार्यालय का निर्माण करवाया । जिसका उद्घाटन क्षेत्राधिकारी ने किया । इस दौरान उसी कार्यालय में पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए कहा कि अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाये । किसी प्रकार की कोई भी घटना होने पर उच्चाधिकारीयों को अवगत कराएं । गश्त हर हाल में होनी चाहिये । ताकि अपराधियो के हौसले न बढ़ पाये । महिला अत्याचार से सम्बंधित मामलों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । किसी भी प्रकरण को हल्का में न ले । अपराधियो से सख्ती से पेश आये ।
इस दौरान रजनीश सिंह, पद्मदेव पाण्डेय,राम बिहारी सिंह, अश्विनी राय, अरबिंद यादव,श्रवण यादव,अनिल यादव आदि उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*