जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM साहब ठीक करवा दीजिए बाबा कीनाराम धाम आने-जाने वाला रास्ता

चंदौली जिले के चहनिया स्थित बाबा कीनाराम धाम में वार्षिकोत्सव की दिन नजदीक आ रहा है, लेकिन वहां के आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर बरसात होने के कारण कीचड़ और पानी जमा होता जा रहा।
 

 मुख्य मार्ग पर कई महीनों से है जल जमाव

बरसात में हो गई और अधिक दिक्कत

लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

प्रधान से लेकर अधिकारी तक साधे हैं मौन

 

चंदौली जिले के चहनिया स्थित बाबा कीनाराम धाम में वार्षिकोत्सव की दिन नजदीक आ रहा है, लेकिन वहां के आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर बरसात होने के कारण कीचड़ और पानी जमा होता जा रहा। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी सड़क नहीं बन पा रही है, जिससे आने जाने वाले ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। 

आपको बता दें कि मारुफपुर से कीनाराम मठ मार्ग पर करीब सौ मीटर तक जलजमाव से कीचड़ हो गया है। यहां पानी की निकासी न होने के कारण हमेशा जलजमाव रहता है। कीचड़ से होकर ग्रामीण आने जाने को मजबूर हैं। वहीं बाबा कीनाराम जी के जन्मोत्सव में लाखों की भीड़ होती है। इस मार्ग से गाजीपुर जिले से आने वाले दर्शनार्थी मारूफपुर, नैढी, सदान, बरियां होते हुए बाबा कीनाराम धाम दर्शन करने जाते हैं। आये दिन लोग इसमे गिरकर घायल हो रहे है। फिर भी प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई महीनों से यहां जलजमाव रहता है। बरसात के दिनों में और परेशानी बढ़ जाती है। नाबदान का पानी यहां आकर रुक जाता है, जिससे कीचड़ हो जाता है। प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया गया फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को जन्मोत्सव में आने वाले दर्शनार्थियों को ध्यान में रखते हुए मार्गो को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है। 
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है, क्योंकि जिलाधिकारी ने मठ में जन्मोत्सव की तैयारी बैठक में भाग लेकर सुविधाओं को दुरूस्त कराने व आने जाने वाले रास्तों की मरम्मत का आश्वासन दिया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*