जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मौनी अमावस्या स्नान की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने की मीटिंग, अधीनस्थों को दिए कई निर्देश

उपजिलाधिकारी ने कहा कि मौनी अमावस्या पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी क्षम्य नहीं होगी । कोताही बरतने पर संबंधित विभागों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 
 

बलुआ थाने पर बैठक कर मौनी अमावस्या को लेकर मीटिंग

श्रद्धालुओं के स्नान को लेकर अन्य विभागों के साथ मीटिंग

अधिकारियों उपजिलाधिकारी व सीओ साहब ने समझायी काम की बातें

चंदौली जिले के बलुआ थाना इलाके में मौनी अमावस्या स्नान को लेकर बलुआ थाना परिसर में सोमवार को सकलडीहा उपजिलाधिकारी मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बलुआ थाने पर कई विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बैठक में हर विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गयीं। वहीं बैठक के पश्चात् बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट का निरीक्षण भी किया गया। मौके पर अधिकारियों ने  स्थानीय लोगों से मौनी अमावस्या के स्नान व मेले के बारे में जानकारी लेते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

मौनी अमावस्या पर स्नान दान को लेकर बलुआ थाने पर उपजिलाधिकारी मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जिला पंचायत, बिजली विभाग, जल निगम, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों संग बैठक कर स्नान व मेले की रणनीति बनायी। 

mauni amavasya mela

उपजिलाधिकारी ने जिला पंचायत को घाट पर लाइट प्रकाश, जनरेटर, महिला चेंजिंग रूम, खोया पाया केंद्र की व्यवस्था सौंपी, जलनिगम को शौचालय व जगह-जगह पानी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी। लोक निर्माण विभाग को गंगा नदी पानी के अंदर व बाहर बैरिकेटिंग, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कैम्प, वन विभाग को जगह-जगह अलाव जलाने, पंचायत विभाग को साफ सफाई व  स्थायी शौचालय अन्य ब्यवस्था, बिजली विभाग को बिजली सप्लाई के साथ मेला क्षेत्र में जर्जर तार दुरुस्त करने आदि विभागों को कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया। 

गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बैठक में केवल हर साल की तरह खानापूर्ति न करने की बात जोरशोर से कही गयी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि मौनी अमावस्या पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी क्षम्य नहीं होगी । कोताही बरतने पर संबंधित विभागों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 
   

इस दौरान  खंड विकास अधिकारी प्रमोद गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी रितेश कुमार, वनक्षेत्राधिकारी नित्यानंद पांडेय, बिजली विभाग जेई रितेश कुमार, एडीओ पंचायत कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति, आंनद, मनोज कुमार,आपूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार, ग्राम प्रधान कंचन सिंह, अभय कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप यादव, सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*