मीना बाजार लोगों के लिए बना मुसीबत, जाम से तिलमिलाए सकलडीहा के लोग
पुलिस व व्यापार मंडल की अपनी है दलील
बिना सुरक्षा व व्यवस्था के लगता है मीना बाजार
अब सीओ साहब कराएंगे जांच
चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बा स्थित बाउंड्री के अंदर प्रत्येक रविवार को मीना बाजार का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ो की भीड़ जुटाती है और मानकों को ताख पर रख कर बड़ी घटनाओं को दावत दिया जा रहा है। इसी मीना बाजार की भीड़ के कारण सकलडीहा कस्बा में भीषण जाम लग गया, जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहता है।
आपको बता दें कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर एक बाउंड्री के अंदर मीना बाजार का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाता है, जिसमें सैकड़ों की भीड़ जुटती है। जहां दुकानदार अपने दुकान को लगाते हैं, वहीं दूर दराज से महिलाएं पुरुष और बच्चे भी खरीदारी करने के लिए आते हैं। जिसके कारण आए दिन रविवार को सकलडीहा बाजार जाम हो जाता है।
आज भी भारी जाम लग जाने के कारण लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ा। जाम के कारण लोग बिलबिला गए, यहां तक की मरीजों को भी इस मुसीबत का सामना करना पड़ा। जहां सुविधाओं के साथ व्यापारिक कार्य करने के लिए सरकार ने निर्देश दिया है, वही बाउंड्री के अंदर मीना बाजार का आयोजन होता है और भारी भीड़ जुटाती है।आपात काल में वहां कोई भी सुरक्षा का इंतजाम नहीं है और ना ही सीसीटीवी और फायर सिस्टम की भी कोई व्यवस्था है। यह सब पुलिस के सामने होता है और पुलिस भी मूकदर्शक बनी रहती है।
इस संबंध में सकलडीहा सीओ रघुराज में बताया कि यह मीना बाजार पहले से ही लगा आ रहा है। उसकी जांच की जाएगी। आज जो सकलडीहा बाजार में जाम लगा था। वह बथावर में दुर्घटना होने के कारण लगा था। साथ ही बाजार में सब्जी के दुकानदार भी सड़क पर ठेला लगाते हैं जिसके कारण भी जाम की स्थिति बनी रहती है। जल्द ही जाम को हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में सकलडीहा व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण सेठ ने बताया कि पुलिस प्रशासन की शिथिलता एवं मीना बाजार के कारण कस्बा में जाम की स्थिति हो जाती है। अगर जाम से निजात नहीं दिलाया गया तो व्यापार मंडल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*