सकलडीहा कोतवाली में व्यापारियों के साथ मीटिंग, सीसीटीवी पर जोर
सकलडीहा कोतवाली पुलिस की अपील
संदिग्धों के बारे में तत्काल दें सूचना
पुलिस ने मांगा व्यापारियों से सहयोग
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारियों संग सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे प्रयोग को लेकर बैठक की गई। बैठक में कोतवाली सकलडीहा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से व्यापारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि आजकल के अपराधियों के द्वारा आधुनिक तरीकों से क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है, जिसको रोकने में व्यापारी अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य करें।
वहीं व्यापारियों से कहा कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें, जिससे की आपके प्रतिष्ठान की सुरक्षा एवं अपराधियों के गतिविधि को रोकने में पुलिस को सहायता मिल सके।
वहीं प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र के आसपास अजनबी व्यक्तियों के रहने एवं संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिससे कि उनकी निगरानी करके अपराधिक घटनाओं को रोका जा सके।
वहीं व्यापारियों के द्वारा भी विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर आपसी विचार विमर्श कर समस्या के निस्तारण के लिए सहमति जताई गयी।
इस दौरान कस्बा प्रभारी धर्मदेव सिंह, नई बाजार चौकी प्रभारी विजय राज, डेढ़ावल चौकी प्रभारी सुरेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ, महामंत्री नागेंद्र गुप्ता, आशीष जायसवाल, गोल्डी सेठ, राधेश्याम जायसवाल, रितेश तिवारी, संतोष रस्तोगी, आनंद सेठ, संत सेठ, डॉक्टर अश्वनी कुमार, संतोष सेठ, अभय, लाल बहादुर राय, इमरान, किशोर, वारिस अली, मनीष कुमार, राकेश कुमार, सूरज मौर्य इत्यादि व्यापारिक मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*