धरहरा में लगी मेगा चौपाल, खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह रहे मौजूद
सकलडीहा विकास खंड की ग्राम पंचायत धरहरा में आयोजन
योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को देने की कोशिश
विभाग के द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर दी गयी जानकारी
चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड की ग्राम पंचायत धरहरा में शुक्रवार को अयोजित मेगा चौपाल की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने की। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को देने की कोशिश की।
इसके साथ ही साथ मौके रर आईसीडीएस विभाग के द्वारा 2 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 2 शिशुओं का अन्न प्राशन भी कराया गया। साथ ही साथ लोगों को विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया कि किस तरह से सरकार की योजनाओं महिलाओं व बच्चों की बेहतरी के लिए काम कर रही हैं।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग , पशु पालन विभाग , कृषि विभाग, एनआरएलएम विभाग, लघु सिंचाई , पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग के द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने की कोशिश की गयी।
इस अवसर संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी के.के. सिंह, एडीओ आईएसबी हवलदार यादव, एडीओ कृषि श्याम सुंदर वर्मा, आशीष गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह, अरविन्द गौतम, शशिकांत, संजय यादव, बीएमएम समर वर्मा, सतीश यादव, प्रवीण सिंह, मिथलेश गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामवासी और समूह की महिलाएं उपस्थिति थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*