जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक बार फिर से सक्रिय हुआ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, शुरू की सैंपलिंग

 खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के एक्टिव होते हैं इलाके में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मिठाई सहित दूध व सामानों में मिलावट की शिकायतें मिलने पर विभाग की ओर से कार्यवाही की गई है।

 
 

सकलडीहा तहसील इलाके में दूध की सैंपलिंग

दूध में मिलावट की सूचना

इन इलाकों में हुयी है सैंपलिंग

चंदौली जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर एक बार फिर से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्टिव हो गया है। मंगलवार को खाद्य सहायक खाद्य आयुक्त आरएल यादव के नेतृत्व और निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद राय ने तहसील सकलडीहा के विभिन्न दुकानों से दूध के सैंपल लिए।  इस दौरान दूध में मिलावट की आशंका पर दूध के सैंपल भी इकट्ठे किए। साथ ही साथ इकट्ठा किए गए नमूने को अफसरों ने जांच पड़ताल के लिए लैब में भेज दिया।

 खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के एक्टिव होते हैं इलाके में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मिठाई सहित दूध व सामानों में मिलावट की शिकायतें मिलने पर विभाग की ओर से कार्यवाही की गई है।

 छापामारी के दौरान बताया जा रहा है कि तोरवां और नवली इलाके में दूध के दो सैंपल लिए गए हैं। सैंपलिंग की जानकारी होते ही आसपास के मिठाई और खोवा की दुकान और आढ़ती अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*