आज पूरी होगी लूटकांड खोलने की मियाद, देखिए क्या करती है सकलडीहा पुलिस
मिनी बैंक संचालक से हुई लूट को लेकर बीसी संचालकों मे आक्रोश
बीसी संचालकों ने करोड़ों के लेनदेन का कार्य किया ठप
दी चेतावनी जल्द से जल्द हो आरोपियों की गिरफ्तारी और मिले इंसाफ
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नागनपुर गांव के समीप शनिवार को मिनी बैंक संचालक से हुई लूट की वारदात को लेकर बीसी संचालकों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार को सभी ने कामकाज बंद रखा है और मामले के खुलासे के लिए पुलिस को 24 घंटे की और मोहलत दी।
आपको बता दें कि नागनपुर गांव के समीप शनिवार को मिनी बैंक संचालक से हुई लूट की वारदात को लेकर बीसी संचालकों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए रविवार को दर्जनों बीसी संचालकों ने लेने देन का संचालन बंद करते हुए विरोध जताया। अंत में कोतवाली पहुंचकर घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया।
वहीं कोतवाली पुलिस ने दो दिनों के अंदर मामले का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। इस दौरान बीसी संचालक तहसील मुख्यालय पहुंचकर आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा किये। चेताया कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी और लूट का पैसा बरामद होने तक लेन देन ठप रखने व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया। इस विरोध जताने वालों में अध्यक्ष सचिन पांडेय, राजू सिंह, मुलायम यादव, भीम सिंह, अनिल यादव आदि रहे।
लूट की घटना को लेकर मिनी बैंक संचालकों ने रविवार को काम काज ठप रखा था। सकलडीहा, धानापुर, चहनिया, कमालपुर, पौनी, नईबाजार सहित दर्जनों बैंक की मिनी शाखा के यूबीआई, बीओबी, स्टेट बैंक के अलावा प्राइवेट संचालकों के लेन देन प्रभावित रहा। करीब एक मिनी बैंक संचालकों द्वारा दस से बीस लाख का लेन देन होता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*