जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनिल राजभर ने मंच से इस नेता को कहा दलाल, राजभरों के लिए कमल के फूल के अलावा दूसरा झंडा कफन

कैबिनेट मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर व उनकी पार्टी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। जहां राजभरों को दलाल से सावधान रहने की नसीहत दे दी है। वहीं ओमप्रकाश राजभर के पार्टी सहित अन्य पार्टियों के झंडे को राजभरों को कफन के समान बता दिया।
 

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री का विवादित बयान

अपने ही गठबंधन के नेता को कह डाला दलाल

बिना नाम लिए जमकर किए कमेंट्स

जानिए क्या क्या बोल गए अनिल राजभर


चंदौली जनपद के चहनियां स्थित मां खण्डवारी पीजी कालेज में महाराजा सुहेलदेव प्रतिनिधि बैठक व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें राजभर समाज के संगठन के सकलडीहा विधानसभा के बैठक में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने डॉ.  श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ साथ सुहेलदेव राजभर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तेल चित्र पर माल्यार्पण अर्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Minister Anil Rajbhar
इसर मौके पर  मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने जाति के लोगो से अपील करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक है। हमें राजनैतिक गतिविधियों को अच्छे से समझना होगा । इसके लिए हम लोग विधानसभा वार बैठक कर चुनाव में हम अपने समाज की ताकत को दिखायेंगे । अपने समाज व पार्टी के जो लोग यहां बैठे हैं, सभी लोग हर सर भगवा, हर घर भगवा का अभियान लेकर आगे बढ़ेंगे।

Minister Anil Rajbhar

 कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सहयोगी दल के नेता ओमप्रकाश राजभर का बिना नाम ही उनके ऊपर जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा कि राजभर समाज की पहचान दूसरे तरीके से बनाई जा रही है । उससे हमें सतर्क रहना चाहिए। कुछ लोग जाति का सौदा भी करते हैं। ऐसे दलाल किस्म के लोगों से बचकर रहें। कैबिनेट मंत्री ने यहां तक कह दिया कि भाजपा के कमल के फूल निशान  के अतिरिक्त दूसरा झंडा राजभरों के लिए कफन के समान है।

Minister Anil Rajbhar

कैबिनेट मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर व उनकी पार्टी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। जहां राजभरों को दलाल से सावधान रहने की नसीहत दे दी है। वहीं ओमप्रकाश राजभर के पार्टी सहित अन्य पार्टियों के झंडे को राजभरों को कफन के समान बता दिया। ओमप्रकाश राजभर भी अपने समाज के राजभरों के वोट पर दंभ भरते हैं और अनिल राजभर भी खुद को बिरादरी का बड़ा नेता साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म के बयान पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गया है और यह समाजवादी पार्टी की सोची समझी रणनीति है। स्वामी प्रसाद मौर्य के कंधे पर बंदूक रखकर समाजवादी पार्टी व उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खतरनाक खेल खेल रहे हैं। सनातन धर्म के साथ खतरनाक खेल खेलने वाले मिट्टी में मिल गए हैं। अगर समाजवादी पार्टी नहीं सुधरी तो उसकी बची खुची विरासत भी समाप्त हो जाएगी।
वहीं ओमप्रकाश राजभर पर शिवपाल यादव द्वारा अशोभनीय बयान पर कहा कि यह उन दोनों लोगों का मामला है वही लोग जाने।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*