जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्मार्टफोन बांटते हुए बोले मंत्रीजी, इसी में है बच्चों का भविष्य, राजनीति की नजर से न देखें

 स्मार्टफोन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि इसे सियासत की नजर से मत देखिए। यह बच्चों के भविष्य में काफी मददगार और कारगर साबित होगा।
 

आवाजापुर में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम

प्रदेश सरकार के आयुषमंत्री दयाशंकर मिश्रा के उद्गार

कोरोना के बाद से ऑनलाइन शिक्षा का बढ़ा है महत्व

चंदौली जिले के धानापुर इलाके में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए राज्य सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में सारे कल कारखाने, फैक्ट्रियां, रोजी-रोजगार सब बंद पड़े रहे। पूरे देश की अर्थव्यवस्था के साथ जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। कुछ दिनों बाद अगर कुछ चला तो वह ऑनलाइन दफ्तर और शिक्षा की व्यवस्थाएं चल पायीं, जिससे बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार ने स्मार्टफोन वितरित करने का निर्णय लिया।

 आवाजापुर में आयोजित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अंतर्गत संचालित एक्तिव इलेक्ट्रानिक सिस्टम स्मार्टफोन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि इसे सियासत की नजर से मत देखिए। यह बच्चों के भविष्य में काफी मददगार और कारगर साबित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात संस्थान की प्रशिक्षुओं द्वारा आकर्षक सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि दयालु मिश्र ने कहा कि आने वाले समय में आयुष एवं यूनानी विभाग का बोलबाला होगा। पर्यावरण को बनाए रखने के लिए वृक्षों को ज्यादा से ज्यादा लगाने पर भी बल दिया। साथ ही पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों पर भी फोकस किया। पीएम मोदी व योगी जी के देश हित में लिए गए निर्णयों पर उनको धन्यवाद किया।

 कार्यक्रम आयोजक रणवीर सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर संजय मिश्रा, आनंद सिंह, राजेश सिंह, आशीष रघुबंशी, शैलेंद्र पांडेय कवि, अमला सिंह, पप्पू सिंह, आशीष विद्यार्थी, चंद्रकांत सिंह, अजीत पांडेय, देवेश श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह, धीरज सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता रमेश सिंह व संचालन जेपी रावत ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*