अकबालपुर माइनर की नहीं हुयी है सफाई, कैसे होगी धान की फसल की सिंचाई

किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा पानी
हेतमपुर माइनर की सफाई न होने से परेशानी
धान की फसल सूखने के कगार पर
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील इलाके में भूपौली लिफ्ट कैनाल से निकली हुई नहर के आवाजापुर रजवाहा के नीचे पहाड़पुर गांव के पास से निकली हेतमपुर माइनर की सफाई न होने से किसानों के खेत में नियमित रूप से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसके बारे में कई बार किसानों ने गुहार लगाई, लेकिन माइनर की सफाई नहीं की गई।

किसानों का कहना है कि वह आजीविका चलाने के लिए धान की फसल अपने निजी संसाधनों और मशीन से रोप ली है, किंतु फसल को बचाने के लिए पानी की जरूरत है। लेकिन घास फूस से पटी माइनर के चलते धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने जिला प्रशासन और स्थानीय राजनेताओं से अपील की है कि वह गांव के लोगों की समस्या को समझते हुए तत्काल इस माइनर की सफाई करने की पहल शुरू करें, ताकि किसानों की फसल को बचाया जा सके।
वहीं मामले में अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार ने कहा कि बरसात से पहले माइनर की सफाई कराई गयी थी, लेकिन घासपूस से पानी जाम हो रहा है तो एक बार फिर से सफाई कराई जाएगी।
सफाई की मांग करने वालों में प्रदीप सिंह, राजन सिंह, मुन्नू राय, सूबेदार राजभर, उदयी राजभर, मनीष सिंह, धीरज,उमेश, रमेश आदि लोग शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*