3 दिन से गायब थी महिला, दुदौली गांव में मिली लाश
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दुदौली गांव में गुरुवार को खेत में एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Jun 13, 2024, 14:52 IST
तीन दिन से लापता वृद्ध महिला का खेत में मिला शव
गर्मी से मौत की लगाई जा रही है आशंका
भगवानी देवी के रूप में हुयी है पहचान
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दुदौली गांव में गुरुवार को खेत में एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि मृतका की पहचान भगवानी देवी (75) के रूप में हुई। वह तिमिलपुरा में अपने बेटी के घर रहती थी। परिजनों ने बताया कि 10 जून की सुबह महिला घर से बिना कुछ बताए निकल गई थी। जिसकी गुमशुदगी बीते बुधवार को कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। मृतका का एक बेटा और एक बेटी है।
लोगों ने आशंका जताई है कि गर्मी से मौत हुई होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*