कुएं से नहीं निकल पाया बच्चे के शव, दूसरे दिन का ऑपरेशन असफल
तीसरे दिन बुधवार को भी खोजी जाएगी लाश
पुलिस व एनडीआरएफ चलाएगी रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस करेगी और भी उपाय
बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी पुलिस बच्चे के शव को निकालने के लिए पपिंग सेट के माध्यम से कुएं का पानी निकल कर गोताखोर के माध्यम से प्रयास किया, लेकिन कुएं के अंदर अधिक कचड़ा व खोह होने से कारण पानी निकालने के बाद भी मृत बच्चे का शव दूसरे दिन भी नहीं मिल पाया।
बच्चे के शव को खोजने के लिए सकलडीहा कोतवाली पुलिस पूरी जुगत लगा चुकी लेकिन कोई जुगाड काम नहीं किया। इस संबंध में सकलडीहा कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि कुएं का पानी पंपिंग सेट से निकलवा कर बच्चों के शव को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन कुएं के अंदर कचरा एवं खोह होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई है। तीसरे दिन भी शव को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*