12 दिन बाद भी पुलिस प्रधान के पौत्र को ढूंढने में रही असफल, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
4 मई को अचानक घर के बाहर खेलते हुए गायब हुआ मंजर अली
पुलिस ने स्क्वॉड डॉग से लेकर गाजीपुर तक दी दबिश
सांसद से लेकर विधायक तक ने दिए आश्वासन
नतीजा अब भी शून्य
चन्दौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद प्रधान अरशद अली के पौत्र मंजर अली उम्र साढ़े चार साल पिछले रविवार 4 मई को अचानक घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गया। परिजनों सहित अन्य लोगों द्वारा काफ़ी खोजा गया पर पता नहीं चला। उसी दिन अरशद अली प्रधान द्वारा अपने पौत्र के गायब होने की तहरीर पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे के खोज में लग गई।
आपको बता दें कि घटना के बारह दिन बाद भी पुलिस बच्चे को ढूढने में पूरी तरह से असफल रही। घर वाले भी जगह जगह दौड़ धूप कर थक चुके हैं। सकलडीहा पुलिस लगातार दो दिन स्क्वायड डॉग से बच्चे को ढूढने का प्रयास किया साथ ही गाँव के एक एक घर को पुलिस ने गांव वाले के सहयोग से खंगाला। यही नहीं जनपद गाज़ीपुर के कई इलाके में दबिश दी पर परिणाम शून्य ही रहा।
बताते चलें कि परिजनों ने धर्म गुरुओं सहित तांत्रिकों को भी अपने बच्चे की जानकारी के लिए हाज़िरी दी, इस बीच तमाम जन प्रतिनिधि सहित पुलिस के अधिकारी आकर आश्वासन दे चुके हैं पर परिणाम शून्य ही रहा।
सांसद चंदौली वीरेन्द्र सिंह, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर,पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, पूर्व सांसद राम किशुन यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह, ए आई एम के जिला अध्यक्ष डॉ अलाउद्दीन क़ादरी, मोमिन अंसार के जिला अध्यक्ष निसार अहमद एडवोकेट, बसपा जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बी डी सी, ग्राम प्रधान आदि पहुंच कर सांत्वना दिए। पर सब कुछ के बाद भी बच्चा पुलिस के हाथ न लगा। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज ने बताया कि प्रयास जारी है शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






