फतिंगन सिंह से दूसरी शादी करने वाली औरत, स्टेशन पर छोड़कर चली गयी थी बच्चा, वायरल वीडियो ने मिलाया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मिला बच्चा
ड्राइवर ने बच्चे को मां को सौंपा
टांडा कला गांव के उचवापर के रहने वाले हैं फतिंगन सिंह
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला उचवा पर निवासी अरुण सिंह उर्फ फतिंगन सिंह के बेटे का वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह बच्चा गुजरात में मिला है, जिसे काफी दिन पहले फतिंगन सिंह स्टेशन पर छोड़कर अपनी दूसरी बीवी के साथ सूरत शहर के किसी मुहल्ले में रहने के लिए चले गए थे।

बताया जा रहा है कि फतिंगन सिंह की पहली बीवी से कोई संतान नहीं थी। पहली शादी के कुछ दिनों के बाद पत्नी मर गई तो उन्होंने दूसरी शादी की। जिस औरत से शादी की, उसके पास पहले से ही एक बच्चा भी था। शादी के बाद पति अरुण सिंह अपनी पत्नी को लेकर गुजरात गए। वहीं पर वह दूसरी बीवी के बच्चे को स्टेशन पर छोड़ दिया तथा दोनों पति पत्नी चले गए।
स्टेशन पर दूसरी बीवी के जिस बच्चे को फतिंगन सिंह छोड़ गए थे। वह स्टेशन के बाहर मोमोज बेचने वाले की दुकान पर जाकर काम करने लगा और उसी के साथ रहने लगा। उसके बाद मोमोज बेचने वाला दुकान बंद करके भाग गया तो लडका ईधर उधर भटकने लगा। उसी दौरान एक ड्राइवर को मिला तो ड्राइवर ने उसका वीडियो बनाकर वायरल किया।
इस वीडियो के माध्यम से गांव वालों को तथा उसके माता-पिता को पता चला। इसके बाद माता पिता उस बच्चे को लेने के लिए उसके पास गए। पहले तो बच्चा माता-पिता के साथ जाने से इंकार करने लगा। वह अपने मामा के पास जाने की जिद कर रहा था, लेकिन लोगों के समझाने के बाद वह उन्हीं लोगों के साथ चला गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*