जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक प्रभु नारायण सिंह ने देखी सीसी रोड की ढलाई, अच्छी क्वालिटी से होना चाहिए काम

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक से तहसील जाने वाली ढाई सौ मीटर लंबी सड़क काफी समय से जर्जर है। जिसके कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
 

ढाई सौ मीटर लंबी सड़क काफी समय से जर्जर

विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह की पहल

सीसी मार्ग की ढलाई का कार्य एक्सईएन के देखरेख में शुरू

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक से तहसील जाने वाली ढाई सौ मीटर लंबी सड़क काफी समय से जर्जर है। जिसके कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आये दिन आने जाने वाले राहगीर छात्रायें और महिलायें बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते थे। 

आपको बता दे कि क्षेत्रीय विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह की पहल पर बुधवार को सीसी मार्ग की ढलाई का कार्य एक्सईएन के देखरेख में शुरू हुआ। एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार की समझौता नहीं होगा।

ब्लॉक मुख्यालय मार्ग की मरम्मत को लेकर लम्बे समय से ग्रामीण मांग कर रहे थे। बीते दिनों क्षेत्र पंचायत की बैठक लेख प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने विधायक और ब्लॉक प्रमुख से सड़क निर्माण की मांग की थी। जिसपर जनप्रतिनिधियों की ओर से एक्सईएन को अवगत कराया गया था। 

 एक्सईएन ने सत्तर मीटर के अतिरिक्त 36 मीटर सीसी मार्ग बनवाने का भरोसा दिया। कुल ढाई सौ मीटर सड़क निर्माण कार्य के लिये 5 लाख 89 हजार रूपये स्वीकृत हुआ है। 

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेश कुमार, एसडीओ आलोक सिंह, जेई सुदामा यादव, बृजमंडल पटेल, बीडीओ केके सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, विजय शंकर, प्रधान सुरेन्द्र यादव, सिंटू यादव, मुन्ना चौहान, मुसाफिर यादव सहित अन्य रहे।

                             

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*